हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटे में नूंह में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने

नूंह में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जबकि किसी भी मरीज के ठीक होने की खबर नहीं आई है. सभी मरीजों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया जारी है.

nuh new corona virus case update
nuh new corona virus case update

By

Published : Oct 11, 2020, 5:23 PM IST

नूंह: जिले में कोरोना के केस दोबारा से आने शुरू हो गए है. पिछले 24 घंटे में नूंह में 8 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है और अभी तक किसी मरीज के ठीक होने की खबर सामने नहीं आई है. इसकी पुष्टि जिला सहायक नोडल अधिकारी पंकज वत्स ने की है.

इसके अलावा अब तक नूंह में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की स्पीड को बढ़ा दिया है. खास बात ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1089 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. उन्होंने बताया कि जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है.

पिछले 24 घंटे में नूंह में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने, देखें वीडियो

बता दें कि 5 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है. नूंह जिले में करीब 29,836 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 28,480 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 1,356 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 71,975 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह: सल्ली और अम्मी गैंग के तीन मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

इनमें से 6,9427 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1,169 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 1,100 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ. अरविंद ने कहा कि जिले में अब 45 एक्टिव केस है. अभी 1014 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details