नूंह: जिले में कोरोना के मामले अब कम आ रहे हैं. नूंह में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. यहां नए मामले कम और कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नूंह में सिर्फ कोरोना के 2 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 4 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.
इसकी पुष्टि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के दो मामले आए हैं और 4 मरीज ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए नूंह स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की स्पीड को बढ़ा दिया है. नूंह जिले में पहली बार एक दिन में एक हजार से अधिक सैंपल लिए गए हैं.
ये सैंपल आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10-11 सरकारी अस्पतालों में रेपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं. डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि अब सीएचसी स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे कोरोना मरीजों की उतनी ही तेजी से पहचान होगी.