नूंह: कोरोना को लेकर नूंह जिला लगातार मात दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और सजगता की वजह से जिले में कोरोना के मरीज तेज से ठीक हो रहे हैं. जितने नए केस सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं. नूंह में पिछले 24 घंटे में 7 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 8 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.
बता दें कि नूंह कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की गति को तेज कर दिया है. अब नूंह 500 से ज्यादा कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. नए मामलों के आने के बाद जिले में 678 मामले सामने आ चुके हैं. बढ़िया रिकवरी रेट होने की वजह से नूंह में 616 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद नूंह में सिर्फ 49 ही एक्टिव के बचे हुए हैं.
जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट तथा 10-11 सरकारी अस्पतालों में रेपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.