हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 24 घंटे में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 10 मरीज हुए डिस्चार्ज

नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. वहीं दस मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 56 हो गई है.

nuh  new corona virus case update
nuh new corona virus case update

By

Published : Aug 17, 2020, 4:32 PM IST

नूंह: जिले में कोरोना के मामले में अब दोबारा बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4 नए केस सामने आए. राहत की बात ये है कि 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इसकी पुष्टि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.

राहत की बात ये हैं कि नूंह में कोरोना के मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. नूंह में 10 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं अब तक जिले में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात तो ये है कि जिले में अब एक दिन में 500 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.

नूंह में 24 घंटे में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस, देखें वीडियो

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 19,454 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया. जिनमें से 13,562 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 5,892 लोग रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल: बिजली विभाग में हो रहे हादसों के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 18,431 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं, जिनमें से 17,579 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तथा 627 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में अब 56 एक्टिव केस हैं. अभी 128 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details