नूंह: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसकी पुष्टि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
राहत की बात ये हैं कि नूंह में कोरोना के मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. नूंह में 10 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं अब तक जिले में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात तो ये है कि जिले में अब एक दिन में 500 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है.