नूंह: रविवार को नूंह में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए केस सामने आए हैं. नए केसों के बीच राहत की बात ये है कि रविवार को पांच मरीज ठीक हुए हैं. शनिवार को भी नूंह शहर की दो महिलाओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. दोनों संक्रमित महिला नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड पर तैनात थी.
बता दें कि शनिवार को कोरोना ने नूंह के शहरी इलाके में पहली बार दस्तक दी. इसके अलावा शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 12 रहे गई है. नए संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट में आए लोगों की तलाश की जा रही है. रविवार को पॉजिटिव मिले जिले के अडबर, माहोन गांव से हैं. इनमें एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है.
नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि इस समय नल्हड़ मे 03 मरीज, मांडीखेड़ा में 05 मरीज और 4 लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है. नूंह में करीब 7588 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 4843 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2745 लोग रखे गए हैं.