हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में सामने आया 1 कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 30 - नूंह कोरोना केस

मंगलवार को नूंह में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है. ये मरीज तावडू का रहने वाला है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.

nuh new corona virus case udpate
nuh new corona virus case udpate

By

Published : Jun 30, 2020, 3:43 PM IST

नूंह: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को नूंह जिले में कोरोना का एक नया केस सामने आया है. ये नया केस तावडू शहर से सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में नूंह में 5 नए केस सामने आ चुके हैं.

ये सभी केस नूंह के पिनगवां, तावडू, पुन्हाना से सामने आए हैं, जिन में एक बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया है. अभी तक नूंह जिले में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है और जिले में नए केस की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है.

नूंह में सामने आया 1 कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 30

सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस समय नल्हड़ में 07 मरीज के अलावा, 13 लोगों को घर एकांतवास, 04 मरीजों को जिला कोविड19 केयर सेंटर और मांडीखेड़ा में 02 मरीजों को रखा गया है.

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 8,894 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 7,797 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 1,192 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7883 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र ने अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन जारी की

इनमें से 7582 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी और 192 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 162 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं डिप्टी सीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 30 एक्टिव केस है और अभी 91 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details