नूंह: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को नूंह जिले में कोरोना का एक नया केस सामने आया है. ये नया केस तावडू शहर से सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में नूंह में 5 नए केस सामने आ चुके हैं.
ये सभी केस नूंह के पिनगवां, तावडू, पुन्हाना से सामने आए हैं, जिन में एक बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया है. अभी तक नूंह जिले में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है और जिले में नए केस की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है.
सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस समय नल्हड़ में 07 मरीज के अलावा, 13 लोगों को घर एकांतवास, 04 मरीजों को जिला कोविड19 केयर सेंटर और मांडीखेड़ा में 02 मरीजों को रखा गया है.