हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक निदेशक डॉ. यामिनी को पद से हटाया गया - कार्यवाहक निदेशक डॉ. यामिनी बर्खास्त

मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक निदेशक डॉ. यामिनी को उनके पद से हटा दिया गया है. निदेशक पर आरोप लगे थे कि वो सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रही थीं.

nuh Nalhar Medical College Acting Director Dr. Yamini  removed from post
nuh Nalhar Medical College Acting Director Dr. Yamini removed from post

By

Published : Jul 28, 2020, 7:10 PM IST

नूंह:नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक निदेशक डॉ. यामिनी को उनके पद से हटा दिया गया है. मेडिकल कॉलेज निदेशक पर आरोप लगे थे कि वो सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रही थीं और सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का नाजायज फायदा उठा रही थीं. जांच के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. जिसके बाद अंबेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लड्डू और मास्क बांटकर हरियाणा सरकार का आभार जताया.

क्या है मामला?

कार्यवाहक निदेशक डॉ. यामिनी पर आरोप थे कि वो मेडिकल कॉलेज में ना रहकर हेड क्वार्टर मेंटेन करने की बजाय गुरुग्राम से हर रोज आना जाना कर रही हैं. साथ ही हेड क्वार्टर मेंटेन करने के लिए मिलने वाले 35 हजार रुपये बिना हेड क्वार्टर मेंटेन किए ही सरकार से ले रही हैं.

जानकारी के मुताबिक सिविल सर्विसेज नियमों के अनुसार जिस अधिकारी को सरकारी गाड़ी मिली होती है. उसे कन्वेनेंस अलाउंस नहीं मिलता है. इन नियमों की भी धज्जियां कार्यवाहक निदेशक ने उड़ाई. कार्यवाहक निदेशक हेड क्वार्टर पर ना रहने से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं भी हो रही हैं.

अंबेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गुलशन प्रकाश, अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह डुमोलिया एवं एडवोकेट केशव द्वारा मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य अनिल विज को शिकायत भेजी थी. जिसकी अतिरिक्त उपायुक्त ने जांच की है. जांच के बाद नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक निदेशक डॉ. यामिनी को उनके पद से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- आ रहा है राफेल, अंबाला एयरफोर्स कैंप के 3 KM के दायरे में ड्रोन और वीडियोग्राफी बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details