हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के मुस्लिम वर्ग को CAB से क्यों है ऐतराज, देखिए रिपोर्ट - नूंह प्रदर्शन

शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने पुन्हाना शहर में बाजू में काली पट्टी बांधकर बिल का विरोध किया.

nuh muslim community protest against cab
नूंह मुस्लिम वर्ग को CAB से क्यों है ऐतराज

By

Published : Dec 13, 2019, 7:44 PM IST

नूंह: केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा-राज्यसभा में एनआरसी और सीएबी बिल पास होने पर नूंह के मुस्लिम वर्ग कर विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ जिले के तमाम समाजसेवी संगठनों इस बिल का विरोध किया हैं. शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अगुवाई में नूंह जिले के नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना में अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

पूरे शहर में हुआ प्रदर्शन
पुन्हाना शहर बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण से एसडीएम कार्यालय पुन्हाना तक प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की. मुस्लिम समाज के लोगों ने पुन्हाना शहर सहित कई जगहों पर बाजू में काली पट्टी बांधकर बिल का विरोध किया.

नूंह के मुस्लिम वर्ग को CAB से क्यों है ऐतराज, देखिए रिपोर्ट

'सरकार भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रही है'
मेवात के लोगों का मानना है कि इस बिल के पास होने से मुल्क में सदियों से चला आ रहा भाईचारा कहीं ना कहीं पूरी तरह से खराब होगा. भाई को भाई से लड़ाने की सरकार की कहीं ना कहीं मनसा जगजाहिर हो जाएगी. एनआरसी तथा सीएबी बिल से मुस्लिम समाज के लोग बेहद नाराज हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि उनके पूर्वजों ने मुल्क की खातिर ना केवल अपनी जान गवाई बल्कि जिस हाल में भी जरूरत पड़ी.

ये भी पढ़ेंः विदेश में बैठे ड्रग माफियाओं सावधान ! बन रहा है नशे को लेकर गृह मंत्री का नया मास्टर प्लान

'सड़क से संसद तक विरोध होगा'
उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक जिस तरह भी विरोध किया जाएगा या फिर सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा. उससे भी इलाके के लोग पीछे नहीं हटेंगे. वैसे कांग्रेस के साथ-साथ कुछ विपक्षी दल भी इन दोनों बिलों का डटकर विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details