नूंह: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की घटना के बाद अचानक कोरोना के मामले तेज हो गए हैं. इसको लेकर कई लोगों को आइसोलेट किया गया. इस बीच नूंह मदरसा संचालक मुफ्ती जाहिद हुसैन का बड़ा बयान सामने आया है.
मदरसा संचालक मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा है कि मरकज निजामुद्दीन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया मरकज को टारगेट कर एक समुदाय के लोगों को निशाना बना रहा है. उन्होंने कहा कि मरकज का लंबा इतिहास रहा है. आज तक उस पर कोई भी दाग नहीं लगे हैं.
उन्होंने बताया कि मरकज का 93 साल में किसी भी राजनीतिक दल के साथ वास्ता नहीं रहा, लेकिन आजकल मरकज को निशाना बनाकर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1927 से तबलीगी जमात की शुरुआत नूंह जिले की सरजमी से हुई थी. उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और इस्लाम धर्म का प्रचार करने का काम करती है.