हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के घासेड़ा गांव पहुंचे चौधरी आफताब अहमद, मॉब लिंचिंग पर सीएम से मांगा जवाब - मॉब लिंचिंग पर सीएम से मांगा जवाब

नूंह से विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद घासेड़ा गांव पहुंचे. जहां मॉब लिंचिंग के पीड़ित लुकमान व उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही.

नूंह के घासेड़ा गांव पहुंचे चौधरी आफताब अहमद
नूंह के घासेड़ा गांव पहुंचे चौधरी आफताब अहमद

By

Published : Aug 3, 2020, 10:04 AM IST

नूंह:हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद व पीसीसी सदस्य व महताब अहमद घासेड़ा गांव पहुंचे और मॉब लिंचिंग के पीड़ित लुकमान व उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वास्त किया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए वो प्रदेश सरकार से लड़ाई लड़ेंगे व दोषियों को सजा दिलाने का काम करेंगे.

बता दें कि बीते शुक्रवार को गुरुग्राम में असामाजिक तत्वों की भीड़ ने मेवात के लुकमान पर लाठी-डंडों, हथौड़ी से हमला कर दिया था. जिस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी. सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने पीड़ित परिवार से कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने में हर संभव सहयोग करेंगे. आफताब ने कहा कि पूरा इलाका पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांधीग्राम घासेड़ा के लुकमान पर गलत विचारधार से प्रभावित लोगों द्वारा हमला ना केवल लुकमान के शरीर पर हमला है बल्कि गांधी की विचारधारा व देश के लोकतंत्र पर गोडसे वादी विचारधारा का हमला है.

सबसे बड़ी हैरानी व शर्म की बात यह है कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यह दुस्साहस हुआ है, जो प्रशासन और सरकार को भी सवालों के घेरे में लाता है. कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करें, पीड़ित परिवार को न्याय दें अन्यथा मेवात अब सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर जाने की बात गंभीरता से सोच सकता है. क्योंकि लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. इस बीजेपी सरकार में गैर सामाजिक तत्व ऐसे कामों में लगे हैं. जो आपसी भाईचारे को खराब करने की दिशा में होते हैं.

ये भी पढ़ें-VIDEO: रोहतक कोर्ट परिसर से बर्खास्त पुलिसकर्मी को ऐसे किया था किडनैप और कर दी थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details