नूंह: जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत कुमार ने बताया कि नूंह अब मलेरिया मुक्त जिला हो चुका है. उन्होंने कहा कि दो-तीन साल पहले तक जिस जिले में हरियाणा में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस सामने आते थे, उसमें अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है. लेकिन बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.
डॉक्टर सर्वजीत कुमार ने बताया कि मलेरिया को रोकने के लिए सभी टीमों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कूलर-टंकी आदि में जो पानी है, उसे हर सप्ताह सुखाना चाहिए. जलजमाव आसपास नहीं होना चाहिए. अगर बुखार आदि से बचना है तो उसकी स्लाइड तैयार करें ताकि पूरी तरह से पता चल सके कि किस वजह से बुखार आया है. उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारियों की टीमें चंडीगढ़ से आज ही जिले में दौरा करने आई थी. उन्होंने सीएचसी-पीएचसी तथा सबसेंटर का दौरा किया है.