नूंह में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर नूंह:अवैध प्लॉटिंग काटकर मोटी कमाई करने वाले प्रॉपर्टी माफिया पर जिला नगर योजनाकार विभाग पूरी तरह से सख्ती दिखा रहा है. जिले में पिछले कई दिनों से पीला पंजा लगातार अवैध निर्माण को ढहाने का काम कर रहा है. जिससे प्रॉपर्टी डीलरों की नींद उड़ी हुई है. जिला नगर योजनाकार विभाग नूंह जिले में उन तमाम अवैध प्लॉटिंग पर पीला पंजा चलाने जा रहा है, जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर प्लॉटिंग की हुई है.
जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस विभाग के साथ मिलकर नूंह खंड के सालाहेड़ी, घासेड़ा, जोगीपुर, खेड़ला व नूंह शहर के अलग अलग इलाकों में पहुंची. टीम ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच इन सभी स्थानों पर नूंह में अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया. विभाग की कार्रवाई की खबर से प्रॉपर्टी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें:CM की अधिकारियों पर पकड़ नहीं, विपक्ष ही नहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों की भी नहीं होती सुनवाई- डॉ. बीएल सैनी
जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले कई दिन से नूंह जिले में अलग-अलग इलाकों में उनका विभाग कार्रवाई कर रहा है. विभाग का बुलडोजर लगातार अवैध निर्माणों पर चल रहा है. नूंह शहर, तावडू शहर तथा जिले के अलग-अलग इलाकों में अब तक तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध कालोनियों की शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. अवैध प्लॉटिंग काटकर गरीबों से मोटी कमाई करने वाले प्रॉपर्टी डीलर को किसी सूरत में भी बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें:रोहतक दिल्ली बाईपास के पास JLN नहर में दो शव बरामद, मृतकों की नहीं हुई पहचान