नूंह: गुरुग्राम जिले का कचरा को नूंह जिले के कौराली गांव की जमीन पर डालने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों ने कौराली गांव स्थित आरोही स्कूल में पंचायत कर 11 सदस्य कमेटी का गठन किया है. कमेटी शुक्रवार को जिला उपायुक्त पंकज को ज्ञापन सौंपकर गुरुग्राम की कंपनी द्वारा मलबा डालने को लेकर कराए गए एग्रीमेंट को रद्द करने की मांग करेगी.
गुरुवार को कौराली गांव में हुई पंचायत में सरपंच, पंच, नंबरदार, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. लोगों ने पंचायत के दौरान दो टूक कहा कि गुरुग्राम की एक कंपनी ने कौराली गांव की भूमि में मलबा डालने को लेकर कुछ किसानों से एग्रीमेंट कराया था और कहा था कि यहां पर प्लांट लगाया जाएगा, जिससे इलाके के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा.