नूंह:विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर के आठ सार्वजनिक स्थानों पर बड़े बड़े बोर्ड लगाकर जागरूक करने की पहल की है. इस दौरान लोगों को मीडिया और होर्डिंग के माध्यम से डेंगू के प्रति जागरूक किया जाएगा.
इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना काल में डेगूं दिवस को इस बार अलग तरीके से मनाया जाएगा. इसमें लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लोगों की भीड़ नहीं इकठ्ठा की जाएगी. बल्कि लोगों को सोशल मीडिया, अखबार और टीवी चैनलों के माध्यम से जागरूक करने की पहल की जाएगी.
डॉ. अरविंद ने बताया कि डीसी ऑफिस, सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा, बस अड्डा के अलावा जिले के तावडू, फिरोजपुर झिरका, नूंह, पुन्हाना में बनी सीएचसी में बड़े बोर्ड लगाए गए हैं. जिसके माध्यम से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जाएगा.
डेंगू बुखार के लक्षण
डॉ. अरविंद ने बताया कि अचानक तेज बुखार आना, सर मांसपेशियों और जोड़ों में दर्ज होना, आंख के पिछले भाग में दर्ज होना, कमजोरी होना, भूख में कमी, मुंह का स्वाद खराब और गले में दर्द, शरीर पर लाल चकते का होना आदि प्रमुख लक्षण है. उन्होंने बताया कि शरीर का एकदम ठंडा हो जाना. पेट दर्ज का होना, लगातार उल्टी होना, तेज सांस लेना, मसूड़ों से खून का रिसाव होना, थकावट और बेचैनी , उल्टी में खून का आना, रक्तचाप एवं पल्स का एकदम कम हो जाना खतरे के लक्षण हैं.