नूंह: लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की स्पीड बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग में करीब 413 गांव के दो लाख घरों में दस्तक देते हुए 12 लाख लोगों की स्क्रिनिंग अभी तक कर ली है. ये स्क्रिनिंग डोर टू डोर जाकर की गई है, ताकि कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके. ये जानकारी नूंह उपायुक्त पंकज ने मीडिया को दी.
डीसी नूंह ने बातचीत के दौरान कहा कि जिले में अबतक करीब 38 के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 37 जमाती हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन जमातियों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम जांच के लिए गांव-गांव भेज दी हैं. लगातार लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही पूरे जिले से करीब 258 लोगों क्वारेंटाइन किया गया है.