नूंहः मलेरिया से प्रदेश के तकरीबन 10 जिले इस बार पूरी तरह से मुक्त होने जा रहे हैं. नूंह जिला भी मलेरिया से मुक्त हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें जारी हैं. बीते साल मिले करीब एक हजार के करीब केसों को कैसे सैकड़ों में या 100 से भी नीचे लाया जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कमर कस चुका है. बेमौसम बरसात और जलभराव को लेकर मलेरिया की टीमें लगातार लोगों की जांच कर रही है.
हरियाणा में मलेरिया के सबसे ज्यादा केस नूंह में
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए अलग से टीम लगाई गई है. मलेरिया को रोकने के लिए अलग टीम लगाई गई है, उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस नूंह जिले में पाए जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में इन केसों में लगातार कमी आ रही है.