नूंह:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पौधरोपण किया गया. इस दौरान सभी ने पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया. कोरोना की वजह से शिक्षण संस्थान बंद है, इसलिए इस बार प्रशासन की ओर से कोई खास कार्यक्रम नहीं किया गया, लेकिन नूंह के सामान्य अस्पताल परिसर में हर बार की तरह इस बार भी एसएमओ गोविंद शरण ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.
इस मौके पर उन्होंने सभी सदस्यों को पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई कि वह पौधों का ध्यान रखें समय-समय पर आकर पौधों की सिंचाई और खाद देकर उनकी देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण निरंतर वृक्षों को काटा जा रहा है . जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है, जो बहुत घातक है.
उन्होंने कहा कि अगर हम समय रहते नहीं जागे तो आने वाला समय और अधिक खतरनाक होगा. इसलिए आज सभी की जरूरत है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में पौधरोपण अवश्य करें.