हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कोरोना वॉरियर्स ने पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - नूंह सिविल अस्पताल विश्व पर्यावरण दिवस

नूंह के स्वास्थ्य विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सामान्य अस्पताल परिसर में पैधा रोपण किया. एसएमओ गोविंद शरण ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.

नूंह के कोरोना वॉरियर्स ने जान से साथ पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

By

Published : Jun 5, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:52 PM IST

नूंह:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पौधरोपण किया गया. इस दौरान सभी ने पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया. कोरोना की वजह से शिक्षण संस्थान बंद है, इसलिए इस बार प्रशासन की ओर से कोई खास कार्यक्रम नहीं किया गया, लेकिन नूंह के सामान्य अस्पताल परिसर में हर बार की तरह इस बार भी एसएमओ गोविंद शरण ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.

इस मौके पर उन्होंने सभी सदस्यों को पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई कि वह पौधों का ध्यान रखें समय-समय पर आकर पौधों की सिंचाई और खाद देकर उनकी देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण निरंतर वृक्षों को काटा जा रहा है . जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है, जो बहुत घातक है.

उन्होंने कहा कि अगर हम समय रहते नहीं जागे तो आने वाला समय और अधिक खतरनाक होगा. इसलिए आज सभी की जरूरत है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में पौधरोपण अवश्य करें.

'पर्यावरण संतुलित तो जीवन सुरक्षित'

गोविंद शरण ने कहा कि पौधों की देखभाल समय पर करते रहे. इसके लिए समाज के गणमान्य लोगों को आगे आने की जरूरत है. पर्यावरण के संतुलन से ही धरती पर मानव जीवन सुरक्षित है. ऐसे में अपनी जिम्मेदारी को समझना सभी को इस नेक कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए. जिससे कोई और खतरा भविष्य में हमारे सामने नहीं आए . सभी कर्मचारियों ने भी अपने हाथ से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया.

ये भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम का संदेश, 'हमें भावी पीढ़ी के लिए प्रकृति को बचाना होगा'

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details