हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंहः होम क्वारंटाइन प्लेट बदलने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग - होम क्वारंटाइन प्लेट नूंह

नूंह में स्वास्थ्य विभाग होम क्वारंटाइन की प्लेट बदलने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि होम क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग अभी तक जो प्लेट इस्तेमाल कर रहा है, उससे उस घर के लोगों को परेशानी हो रही है. जिनके घर पर प्लेट लगाई गई है.

Nuh
Nuh

By

Published : Mar 30, 2020, 5:39 PM IST

नूंहः स्वास्थ्य विभाग नूंह जिले में होम क्वॉरेंटाइन प्लेट को बदलने जा रहा है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने जो होम क्वॉरेंटाइन प्लेट कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के घरों के बाहर लगाई गई थी. उससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जा रहा था. जिन लोगों के घरों के बाहर यह प्लेट लगी हुई थी, उनको खानपान सहित इत्यादि सामान लाने में काफी परेशानी हो रही थी. जिससे उनका मनोबल कम हो रहा था.

जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने अब पहले लगाई गई सभी प्लेट को उतारकर नए तरीके से तैयार कराई गई होम क्वारेंटाइम प्लेट लगाने का निर्णय ले लिया है. डिप्टी सिविल सर्जन जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जो प्लेटें पहले लगाई गई थी. उनमें "खतरा" डू नॉट विजिट लिखा हुआ था. जिसका अच्छा संदेश समाज में नहीं जा रहा था और उससे उन परिवार के लोगों का मनोबल कम हो रहा था जिनके यहां यह प्लेट लगाई गई थी.

नूंहः स्वास्थ्य विभाग ने बदली होम क्वारंटाइन प्लेट

अब विभाग ने इसमें बदलाव करते हुए प्लेट पर लिखा है "सावधान" कोरोनावायरस हमारे परिवार के सभी सदस्य जनहित और देशहित में सरकार की हिदायतें के अनुसार घर में बंद हैं और हमें इस देश सेवा पर गर्व है.

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इससे होम क्वॉरेंटाइन लोगों का मनोबल बढ़ेगा. इसके अलावा उनकी जो समाज में अलग पहचान बन रही थी उसमें भी सुधार होगा. इसके अलावा ऐसे लोगों को अब घरों पर ही राशन, सब्जी, दूध इत्यादि की सप्लाई आसानी से हो सकेगी.

ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details