नूंह: कोरोना वायरस की वजह से सरकार अलर्ट पर है. सरकार की इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए संस्थाएं भी पूरा सहयोग कर रही हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने नूंह के डीसी पंकज को अवगत करवाया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग ने मांडीखेड़ा में 10 से 20 बेड, मेडिकल कॉलेज में नल्हड़ में 4 से 10 बेड लगवा दिए हैं.
नूंह स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम
इसके अलावा स्पेशल वार्ड के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज मालव में ढाई सौ बेड, पॉलिटेक्निक कॉलेज इंडरी में ढाई सौ बेड, आईटीआई उजीना में डेढ़ सौ बेड, मेवात मॉडल स्कूल गर्ल्स हॉस्टल में डेढ़ सौ बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालियाका में 20 बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाई में 50 बेड का इंतजाम कर दिया है.
सीएमओ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कई संबंधित विभाग के अधिकारियों को कोराना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है. जीएम रोडवेज को बसों में सफाई रखने, सैनिटाइजर का छिड़काव इत्यादि करने तथा संभावित मरीजों को जिन स्थानों पर रखा जाएगा वहां पुलिस जवानों की तैनाती से लेकर ठहरने वाले लोगों के लिए खानपान की व्यवस्था की जाएगी.