हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: महिलाओं की बीमारियों के इलाज वाली कंपनी ने पहली बार एक पुरुष को बनाया ब्रांड एंबेसडर - नूंह महिला बीमारी दवाई

नूंह:महिलाओं की करीब 1 दर्जन से ज्यादा बीमारियों में काम आने वाली विशेष तरह की मशरूम का उत्पादन करने वाली गुरुग्राम की एक कंपनी ने बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

Nuh: For the first time, the company treating women diseases has made a man a brand ambassador.
नूंह: महिलाओं की बीमारियों के इलाज वाली कंपनी ने पहली बार एक पुरुष को बनाया ब्रांड एंबेसडर

By

Published : Apr 14, 2021, 10:39 PM IST

नूंह:जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि महिलाओं की करीब 1 दर्जन से ज्यादा बीमारियों में काम आने वाली विशेष तरह की मशरूम का उत्पादन करने वाली गुरुग्राम की एक कंपनी ने बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

बता दें कि देश में यह पहला ऐसा मामला है जब महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए किसी समूह ने पुरुष को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें:मिस इंडिया रनरअप मनिका श्योकंद बनी 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना की ब्रांड एंबेसडर

गुरुग्राम के इंडस्ट्रियल एरिया में बायोक्रीडिएंस के नाम से निदेशक अंशुमान कालरा और तनुश्री गुप्ता ऐसा ग्रुप चला रहे हैं जो मशरूम की खेती करते हैं. यह मशरूम कुछ विशेष तरह की होती है.इस मशरूम का इस्तेमाल करने पर महिलाओं की करीब एक दर्जन बीमारियों का इलाज संभव है. समाज सेवा का मिशन लेकर मेवात के बेहद पिछड़े इलाके से इस कंपनी के निदेशक के तौर पर अंशुमान कालरा और तनुश्री गुप्ता ने अपने कार्यों की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले में ये बेटियां जगा रहीं महिला उत्थान की अलख

अंशुमान कालरा एक कंपनी में अधिकारी थे. उनका पूरा परिवार समाज सेवा के लिए समर्पित है. यह परिवार लोगों की जरूरत के हिसाब से औषधियां उपलब्ध कराता है. अंशुमान कालरा और उनकी पत्नी तनुश्री गुप्ता के मन में एक विशेष तरह की मशरूम के उत्पादन का विचार आया था. जिसके बारे में कभी उनके पूर्वज परिकल्पना करते थे. यह मशरूम बेहद ठंडे तापमान पर प्लेट में उगाई जाती है. फिर इसे सुखाकर दवाई बनाई जाती है. इसे गर्म पानी में एक बार खाली पेट पीना होता है. जिससे महिलाओं से जुड़ी तमाम बीमारियां का इलाज किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details