हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार विभाग नूंह की पहल, जल्द लगेगा व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह - नूंह व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह

बेराजगारी से निपटने के लिए नूंह रोजगार विभाग ने अच्छी पहल की है. नूंह रोजगार विभाग ने एक व्यवसायिक सप्ताह शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों और कॉलेज के बच्चों को मेले में पढ़ाई के बाद रोजगार के गुर सिखाए जाएंगे. विस्तार से पढ़ें खबर.

vyavsayik margdarshan saptah
विद्यार्थियों को कार्यक्रम की जानकारी देतीं चेतना अरोड़ा

By

Published : Jan 20, 2020, 8:01 PM IST

नूंह:रोजगार विभाग व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मना रहा है. सोमवार को जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनकड़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडीखेड़ा पहुंची. जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बाद रोजगार के गुर सिखाए. इसके अलावा उनके साथ अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ भी साथ रहे. जिन्होंने छात्रों को रोजगार संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

दिव्यांग विद्यार्थियों को भी दी गई जानकारी
इस मौके पर चेतना धनखड़ ने कहा कि प्रदेश भर में व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जाकर बच्चों को रोजगार संबंधी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद सोमवार को ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर झिरका में दिव्यांग छात्र - छात्राओं को रोजगार के बारे में जानकारी देनी है.

बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार विभाग नूंह की पहल, वीडियो देखें

रोजगार विभाग नूंह करवा रहा है मेले का आयोजन
धनखड़ ने कहा की आज के युग में पढ़ाई के साथ-साथ स्किल भी जरूरी है. कंप्यूटर का ज्ञान बेहद जरूरी है. जिसके बिना एक कामयाब व्यक्ति जीवन में नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि इसके अलावा आगामी 24 जनवरी को प्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई मरोड़ा में रोजगार मेले का आयोजन रोजगार विभाग नूंह की तरफ से कराया जा रहा है. जिसमें 10वीं - 12वीं पास व्यक्ति भी भाग ले सकते हैं.

कई प्राइवेट कंपनियां लेंगी हिस्सा
उन्होंने कहा कि ओला, उबर जैसी कंपनियों के अलावा कई कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ-साथ आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी देने के लिए भी कंपनियों को निमंत्रण दिया गया है। यह मेला आगामी 24 जनवरी को लगाया जाएगा.

इसे भी पढे़ें: साल 2014 और 2019 के बीच जानें कैसे बदले सियासी समीकरण, BJP की रणनीति हुई फेल!

20 से 24 जनवरी तक होगा आयोजन
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा की व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह 20 से 24 जनवरी तक लगाया जा रहा है. इस सप्ताह के दौरान ज्यादा से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को रोजगार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाए इसकी भरसक कोशिश की जा रही है. अलग-अलग दिन अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में विभिन्न क्षेत्रों के जानकारों को साथ लेकर बातचीत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details