नूंह जिले के छात्रों ने रचा इतिहास, खेलों में जीते 23 गोल्ड समेत 35 मेडल - boxing championship
22-24 मार्च को सोनीपत के वेव ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें नूंह जिले के 35 छात्रों ने भाग लिया. जिन्होंने 23 गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए.
जिले के छात्रों ने जीते कई मेडल
नूंह: हरियाणा के बच्चे खेल कूद में हमेशा से ही अपना परचम लहराते आए हैं. जहां खेल कूद की बात हो वहां प्रदेश के युवा बच्चे हमेशा अपनी इच्छा शक्ति का उदाहरण पेश करते हैं. ऐसा ही एक कारनामा जिले के छात्रों ने कर दिखाया है. बता दें कि 22-24 को सोनीपत के वेव ग्लोबल स्कूल में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल कूद की प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें मेवात क्षेत्र के 35 छात्रों ने हिस्सा लिया था.