हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: नूंह जिला वोट के लिए तैयार, पढ़िए अहम जानकारी - punhana assembly seat

नूंह जिले में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं. जानिए नूंह जिले में कितने मतदाता हैं और कितने बूथ हैं.

नूंह जिला

By

Published : Oct 20, 2019, 11:52 PM IST

नूंह: जिले की तीन विधानसभा सीटों नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए टीमें रविवार को यासीन मेव डिग्री कालेज (नूंह) से चुनावी सामग्री लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दी गई.

नूंह जिले में तीन हजार पुलिस जवानों की तैनाती
जिन वाहनों में पोलिंग पार्टियों को भेजा गया, वो जीपीएस सिस्टम से लैस हैं, ताकि हर हरकत का पता लगता रहे. चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए करीब 3 हजार पुलिस फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है.

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की 5, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएसएफ की एक-एक कंपनी, राजस्थान से 200 होमगार्ड के जवान, हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है.

आपको बता दें कि नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता हैं. जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं.

नूंह जिले मे विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र के कितने वादे हुए पूरे?

किस विधानसभा में कितने मतदाता ?

  • नूंह विधानसभा- 1 लाख 68 हजार 591 मतदाता
  • फिरोजपुर झिरका- 2 लाख 6 हजार 593 मतदाता
  • पुन्हाना विधानसभा- 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढ़े हैं. इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील

  • नूंह विधानसभा- 35 संवेदनशील और 40 अतिसंवेदनशील बूथ
  • फिरोजपुर झिरका विधानसभा- 16 संवेदनशील और 21 अतिसंवेदनशील बूथ
  • पुन्हाना विधानसभा- 35 संवेदनशील और 61 अतिसंवेदनशील बूथ

जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किए गए हैं. जिले में कुल बूथ 627 हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. कुल मिलाकर लोकतंत्र के पर्व को देखते हुए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, तो पोलिंग पार्टियों से लेकर पुलिस विभाग के लोग अपने-अपने कामों में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details