हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों के साथ की बैठक, बीजेपी प्रत्याशी ने दी शिकायत - firozpur jhirka polling

नूंह जिला निर्वाचन अधिकारी ने 22 अक्टूबर को तीनों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ बैठक की. बैठक में बीजेपी प्रत्याशी नसीम अहमद ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी.

जिला निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Oct 22, 2019, 11:52 PM IST

नूंह:मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने जिले की तीनों विधानसभा सीट नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना के उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने मतगणना के लिए एजेंटों की सूची उम्मीदवारों से मांगी, ताकि उनकी पुलिस वेरिफिकेशन कराई जा सके.

बीजेपी प्रत्याशी नसीम अहमद ने दी शिकायत
इस दौरान मतदान में हुई गड़बड़ी की शिकायत के बारे में भी डीसी नूंह ने सभी उम्मीदवारों और एजेंटों से लिखित में शिकायत देने को कहा. बैठक में फिरोजपुर झिरका से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक नसीम अहमद ने करीब आधा दर्जन से अधिक बूथों पर झगड़े, फायरिंग करने, ज्यादा मतदान होने की शिकायत कर दोबारा मतदान कराने की मांग की. बैठक में मौजूद कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान भी मंच पर अपनी बात रखने पहुंचे, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने काउंटर नहीं करने की बात कहते हुए उन्हें रोक दिया और भरोसा दिलाया कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की उम्मीदवारों के साथ की बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- NCRB के आंकड़े जारी, हरियाणा में महिलाओं के साथ अपराध में इजाफा

डीसी ने कहा कि नूंह, पुन्हाना विधानसभा की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है. फिरोजपुर झिरका विधानसभा की शिकायत उन्हें अवश्य मिली है. इस बैठक में नूह विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप अहलावत, फिरोजपुर झिरका के रिटर्निंग अधिकारी विवेक पदम सिंह, पुन्हाना के रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. तीनों रिटर्निंग अधिकारियों ने सबसे कम मतदान वाले बूथों और सबसे अधिक मतदान वाले बूथों के बारे में भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details