नूंह:मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने जिले की तीनों विधानसभा सीट नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना के उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने मतगणना के लिए एजेंटों की सूची उम्मीदवारों से मांगी, ताकि उनकी पुलिस वेरिफिकेशन कराई जा सके.
बीजेपी प्रत्याशी नसीम अहमद ने दी शिकायत
इस दौरान मतदान में हुई गड़बड़ी की शिकायत के बारे में भी डीसी नूंह ने सभी उम्मीदवारों और एजेंटों से लिखित में शिकायत देने को कहा. बैठक में फिरोजपुर झिरका से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक नसीम अहमद ने करीब आधा दर्जन से अधिक बूथों पर झगड़े, फायरिंग करने, ज्यादा मतदान होने की शिकायत कर दोबारा मतदान कराने की मांग की. बैठक में मौजूद कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान भी मंच पर अपनी बात रखने पहुंचे, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने काउंटर नहीं करने की बात कहते हुए उन्हें रोक दिया और भरोसा दिलाया कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से होगा.