हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह स्वास्थ्य विभाग 16 मई को मनाया जाएगा डेंगू दिवस - नूंह डेंगू जागरुकता

नूंह: 16 मई को हर साल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा डेंगू दिवस मनाया जाता है.डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग 'छोटा डंक बड़ा खतरा' स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक करेगा.

Nuh: Dengue Day will be celebrated on 16 May
नूंह:16 मई को मनाया जाएगा डेंगू दिवस

By

Published : May 13, 2021, 5:28 PM IST

नूंह:जिले में 16 मई 2021 को डेंगू दिवस कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाएगा. बता दें कि किसी भी दिन को मनाने का कारण उस बीमारी को लेकर लोगों में जागरुकता पैदा करना होता है. भारत में डेंगू का एक समय आता है. जब इस बीमारी का खतरा रहता है. यह बीमारी मॉनसून के समय आती है और इसी समय सबसे ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित होते हैं. मॉनसून के साथ डेंगू के मच्छरों के पनपने का मौसम भी शुरू होता है.

डॉक्टर जितेंद्र ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में डेंगू दिवस को इस बार कुछ अलग ही तरीके से मनाया जा रहा है. डेंगू दिवस पर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दिया गया है. होर्डिंग ,पंपलेट के अलावा कम्युनिटी रेडियो, समाचार पत्रों ,टीवी चैनलों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की गई है.

डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि डीसी ऑफिस ,सीएमओ ऑफिस ,सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा, बस स्टैंड के अलावा जिले के तावडू ,पुनहाना, नूंह, फिरोजपुर झिरका में बनी सीएचसी में बड़े बोर्ड लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 'छोटा डंक बड़ा खतरा' स्लोगन से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जायेगी.

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर: किसानों के धरने पर फॉगिंग मशीन से डेंगू के प्रभाव को किया जा रहा कम

डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी फैलती है. यह मच्छर दिन में काटता है. मच्छर बरसात के मौसम में तथा उसके तुरंत बाद में पनपते हैं. अक्सर जुलाई से नवंबर तक का समय इसका पीक टाइम है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:सिरसा: कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details