नूंह: पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. सरकार और प्रशासन लोगों से लॉकडाउन के पालन करने के लिए बार-बार अपील कर रही है, ताकि कोरोना के खतरे को रोका जा सके.
इसी बीच नूंह डीसी पंकज ने मेवात में जनता से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसीिग और घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन का जो 21 दिन का समय था, उसका एक तिहाई दिन बीत चुका है. अब सिर्फ दो तिहाई दिन का समय बचा है. लिहाजा लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें.
उन्होंने कहा कि लोग जितना सख्ती से घरों में रहेंगे, उतना ही कोरोना वायरस से आसानी से निपटा जा सकेगा. लॉकडाउन ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से जागरूक हो रहे हैं. अब शहर और कस्बों में ही नहीं बल्कि गांव में भी लॉकडाउन का पालन नूंह जिले में किया जा रहा है.