नूंह में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई नूंह:हरियाणा के जिला नूंह में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते नूंह पुलिस ने मोस्ट वांटेड और इनामी बदमाशों पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की है. बीते दो महीने में नूंह पुलिस ने मोस्ट वांटेड कुल 1639 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें संगीन अपराधों में लिप्त या लंबे समय से फरार चल रहे 1 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के 19 इनामी बदमाश, 14 उद्घोषित और 8 जमानत पर फरार चल रहे अपराधी पकड़े गये हैं.
ये भी पढ़ें:Nuh Illegal Cracker Factory: नूंह में पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 के खिलाफ केस दर्ज, 3 गिरफ्तार
नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा: इसके अलावा, नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत नूंह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 केस दर्ज किए हैं. जिसमें 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये की कीमत के 4020 नशीले इंजेक्शन, 1495 नशीली सीरण, 11 ग्राम ओपीएम, 17.30 ग्राम स्मैक, 19 किलोग्राम गांजा, 17.72 मिलीग्राम हेरोइन व 139.05 किलोग्राम कोडीन फास्फेट बरामद किया है.
अवैध हथियार-शराब तस्करी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई:अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नूंह पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 17 अवैध देसी कट्टे, 2 दोनाली बंदूक, 27 कारतूस व 2 खाली खोल बरामद किए हैं. जबकि अवैध शराब तस्करी करने व बेचने वालों पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 124 बोतल देसी शराब, 362 बोतल अंग्रेजी शराब और 31 बोतल बीयर समेत 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
सट्टेबाजों पर पुलिस का एक्शन: इसके अलावा, जुआ/सट्टा खेलने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 76 हजार 810 रुपये की नगदी बरामद हुई है. नूंह पुलिस द्वारा चोरी के 23 मामलों को ट्रेस करते हुए उनमें 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 52 लाख रुपये कैश व संपत्ति समेत 9 बाइकें, एक कैंटर, एक ऑटो और अन्य चोरीशुदा सामान बरामद किया गया है.
साइबर क्राइम पर पुलिस का शिकंजा: वहीं, साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए 33 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 68 मोबाइल फोन, 62 फर्जी सिम, एक लैपटॉप, एक अवैध देसी कट्टा, 3 कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया है.
ओवसरलोडिंग वाहन चालकों से वसूला 2 करोड़ का चालान:नूंह में यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 हजार 597 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के चालान पर करीब 60 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. जबकि 402 ओवरलोड वाहनों का चालान कर उनसे करीब 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया. इसके अलावा, अतिरिक्त नूंह हिंसा में शामिल 364 आरोपी व संगीन अपराधों में लिप्त 467 अपराधियों समेत अन्य अभियोग में संलिप्त 1639 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें:Encounter With Cow Smugglers in Nuh: नूंह में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, 4 गोवंश और अवैध हथियार बरामद