हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साली का घरेलू विवाद निपटाने ससुराल आये दामाद की बंधक बनाकर हत्या, 8 लोगों के खिलाफ नामजद FIR - nuh hindi news

कहते हैं दूसरे के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए वरना कई बार इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला नूंह जिले से सामने आया है. जहां साली और उसके पति के बीच झगड़ा सुलझाने के चक्कर में दामाद को अपनी जान गंवानी पड़ गई. आरोप है कि ससुराल वालों ने बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी.

फिरोजपुर झिरका में दामाद की हत्या
फिरोजपुर झिरका में दामाद की हत्या

By

Published : May 10, 2023, 8:36 AM IST

Updated : May 10, 2023, 9:21 AM IST

नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बघोला में साली और उसके पति के विवाद को सुलझाने के लिए आए दामाद की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि ससुराल वालों पर ही लगा है. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मृतक के भाई इलियास खान पुत्र खुशी खान मेव ने इस मामले में फिरोजपुरझिरका थाने में शिकायत दी है. पीड़ित परिवार राजस्थान के अलवर जिले के सोरई गांव का रहने वाला है. अपनी शिकायत में इलियास ने बताया कि उसका भाई अपनी साली और उसके पति का विवाद को सुलझाने के लिए अपने ससुराल फिरोजपुर झिरका के गांव बघोला आया हुआ था.

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके भाई के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके भाई को इस दौरान बंधक बना लिया और बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. मृतक के भाई ने ससुराल के रसीद पुत्र घग्गन, शाहरुख पुत्र रसीद, मोहरम पुत्र रहीम खान, सुबान खान पुत्र सरपु, बसीर पुत्र सिराजु, मोहरम का भतीजा निवासी बघोला थाना फिरोजपुर झिरका और आरिफ और साजिद के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता का कहना है कि हत्या के बाद आरोपियों ने खुद फोन करके उसे इसकी सूचना दी. थाना प्रबंधक दयानंद का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मांडी खेड़ा के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है. मृतक के भाई की शिकायत पर 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करके उक्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-आस मोहम्मद हत्याकांड: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, किया चौकाने वाला खुलासा

Last Updated : May 10, 2023, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details