हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Crime News: नूंह में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला और तीन युवक गिरफ्तार - सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Nuh Crime News नूंह जिले के पिनगवां पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. फिलहाल आरोपी मकान मालिक फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (sex racket busted in nuh)

sex racket busted in nuh
नूंह में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2023, 1:38 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पिनगवां पुलिस ने इस धंधे में शामिल एक महिला सहित चार आयोपियों को गिरफतार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. महिला को बुधवार देर शाम के समय अदालत में पेश किया, जहां से उसे भोंडसी जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी अदालत में पेश किया गया उनको भी जेल भेज दिया गया है. वहीं, देह व्यापार का धंधा कराने वाला मकान मालिक मौके से फरार है.

नूंह में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पिनगवां थाना प्रभारी निरक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि पिनगवां के रहपुवा रोड पर अवैध तरीके से वेश्यावृत्ति के धंधा होने की शिकायतें मिल रही थी. पहले आसपास के लोगों और महिला पुलिसकर्मी को इसकी जांच में लगाया गया. जब पुख्ता जानकारी मिली तो पिनगवां रहपुवा रोड आजाद नगर भाट कॉलोनी आदि अन्य जगहों पर बाहर की कुछ महिलाएं आकर वेश्यावृत्ति के अवैध कार्यों को अंजाम दे रही हैं.

ये भी पढ़ें:पलवल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने ओयो होटल और स्पा सेंटर पर मारा छापा, दो युवक, 7 युवतियां गिरफ्तार

आरोपी मकान मालिक फरार: इस गलत धंधे से समाज में गलत असर पड़ रहा है. महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ बताई हुई जगह पर छापेमारी की. इस दौरान एक मकान से एक महिला और 3 लड़कों को रंगे हाथों गलत काम करते हुए पकड़ा गया. मकान मालिक जुबेर उर्फ मुच्छल निवासी मुंढेता मौके से फरार हो गया.

मुंढेता भाट कॉलानी का रहने वाला जुबेर उर्फ मुच्छल रहपूजा रोड पिनगवां में बने अपने मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा कराता है. इसके शिकार नाबालिग बच्चों से लेकर पढ़ने वाले बच्चे भी हो रहे थे. शिकात मिलने पर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए एक महिला और तीन युवकों को गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में नामजद मकान मालिक अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - राजबीर, थाना प्रभारी पिनगवां नूंह

ये भी पढ़ें:Sex Racket Busted In Fatehabad: फतेहाबाद में सेक्ट रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details