हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Crime News: राजस्थान पुलिस का 5 हजार का इनामी बदमाश नूंह में गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद - राजस्थान का अपराधी नूंह में गिरफ्तार

नूंह सीआईए ने राजस्थान के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शख्स के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. उसके ऊपर राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं.

rajasthan criminal arrested in nuh
rajasthan criminal arrested in nuh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2023, 9:16 PM IST

नूंह: अपराध जांच शाखा नूंह टीम को राजस्थान पुलिस के 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित दबोचने में कामयाबी मिली है. प्रभारी अपराध शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम गस्त के दौरान गांव पलड़ी नहर पुल पर मौजूद थी. इस पुलिस को उसके सूत्र ने बताया कि जुनैद उर्फ साडा देसी कट्टे के साथ गांव पलड़ी से पैदल चलकर उसी गांव के इरशाद के मकान में सरिया बांधने जा रहा है, जिसे दबिश देकर काबू किया जा सकता है.

गिरफ्तार शख्स मकान पर शटरिंग का काम करता है. वह राजस्थान पुलिस के दो अलग-अलग मामलों में पांच हजार रुपए का वांछित आरोपी है. सूचना के मुताबिक सीआईए टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, जहां पर एक युवक पैदल चलकर जंगल में अरावली पहाड़ की तरफ जा रहा था. पुलिस की गाड़ी को देखकर वो भागने लगा लेकिन पुलिस जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे काबू कर लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम जुनैद उर्फ साडा निवासी पल्ला थाना सदर नूंह बताया.

ये भी पढ़ें-Nuh Crime News: नूंह में मोबाइल चोरी को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत, परिजनों ने कहा- आरोपियों ने घर बुलाकर पीटा

तलाशी लेने पर उसके पैंट से एक देसी कट्टा (पिस्टल) मिला. देसी कट्टा को खोलकर चेक किया गया तो अंदर एक जिंदा कारतूस थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि जुनैद पर वर्ष 2016 में थाना कोट कासिम में गन पॉइंट पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बाजरे से भरा ट्रक लूटने का मामला दर्ज था. जिसमें वह फरार चल रहा था. मामले में राजस्थान पुलिस ने जुनैद पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

इसके अलावा वर्ष 2017 में थाना टपूकड़ा में एक व्यक्ति से मोबाइल और रुपए छीनने का भी मामला उसके ऊपर दर्ज है. इस मामले में भी जुनैद फरार चल रहा था और राजस्थान पुलिस ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत नूंह सदर थाने में केस दर्ज किया गया है. राजस्थान पुलिस को भी उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Murder in Nuh: युवक की मौत के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, 2 युवकों पर मारपीट कर जिंदा जलाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details