नूंह:शनिवार को नूंह अपराध शाखा ने पिनगवां थाना क्षेत्र के पास से एक गाड़ी में 70 पेटी बियर और शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके गोदाम पर छापामारी कर उनसे पुलिस ने 98 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब की पेटियां भी बरामद की हैं.
मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस को पहले भी लगातार आरोपियों की शहर में भारी मात्रा में शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी. जांच अधिकारी एसआई मलखान सिंह ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के आदेश अनुसार शहर में जुआ, चोरी, शराब, सट्टा, लूट, डकैती, अवैध खनन जैसी विभिन्न वारदातों को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है.