नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार-शनिवार को 9 नए केस सामने आए हैं. 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
खास बात तो ये है कि नूंह जिले में गुरुवार को पहली बार एक दिन में 500 से अधिक सैंपल लिए गए. ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट तथा 10-11 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.
नूंह में पिछले 24 घंटे में मिले 9 नए कोरना मरीज, देखें वीडियो जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रही है.
आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 21780 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 15797 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 5983 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 20757 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 19830 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 660 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 603 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 44 एक्टिव केस हैं. अभी 168 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.
ये भी पढ़ें-अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल कोरोना पॉजिटिव