नूंह: जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. जो पिनगवां- तावडू खंड के रहने वाले हैं. जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं बुधवार को एक अच्छी खबर भी सामने आई. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि इस समय नल्हड़ मेडिकल में 04 मरीज, मांडीखेड़ा अस्पताल में 03 मरीज और 07 मरीज जिला कोविड केयर सेंटर भर्ती हैं. वहीं 13 लोगों को घर पर एकांतवास में रखा गया है. नूंह जिले में करीब 8461लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 5596 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल जिले में 2785 लोग सर्विलेंस पर हैं.
नूंह में बुधवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7457 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 6964 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 160 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 129 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल 31 एक्टिव केस हैं और 315 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
ये भी पढ़िए:प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में 110 टेक्निकल एपरेंटिस लगाने को मिली मंजूरी
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 495 नए मरीज सामने आए थे. इन मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 4844 हो गई थी. मंगलवार को 183 मरीज फरीदाबाद, 133 गुरुग्राम, 59 सोनीपत और 53 भिवानी से सामने आए थे.