नूंह: जिलें में कोरोना वायरस का कहर जारी है, शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए, जिनमें से 3 कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र से हैं तो वही 2 कोरोना संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि शहर में कुछ दिन पहले नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की 2 महिला कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उनके परिवार के 3 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं कंवरसिका गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसे पुलिस किसी मामले में गिरफ्तार करके लेकर आई थी,जब उसका टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया, बताया जा रहा है कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने में लगी हुई है.