नूंह: जिले में वीरवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज शहरी क्षेत्र से है, तो वहीं 4 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
जिले के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2 को नल्हड़ मेडिकल और 3 को जिला कोविड केयर सेंटर पिनगवां में भर्ती किया गया है. वहीं 8 लोगों को घर पर एकांतवास में रखा गया है.