नूंह: जिले में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 06 नए केस सामने आए हैं. वहीं 13 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोने के चलते अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए जिले में सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में पहली बार 1199 सैंपल्स लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ये सैंपल आरटी पीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.
जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10-11 सरकारी अस्पतालों में रेपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अब सीएचसी स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे कोरोना मरीजों की उतनी ही तेजी से पहचान होगी.