हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पिछले 24 घंटे में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - नूंह कोरोना वायरस केस

नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए. वहीं 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 67 एक्टिव केस हैं.

नूंह में कोरोना वायरस के 05 नए मामले सामने आए, 07 स्वस्थ हुए
nuh corona virus update

By

Published : Jul 26, 2020, 10:56 PM IST

नूंह: जिले में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए. जिसमें शनिवार शाम को 3 और रविवार सुबह 2 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार को कोरोना वायरस के 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में अब तक कोरोना वायरस के चलते 10 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

बताया जा रहा है कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं. जिसके चलते यहां कोरोना वायरस टेस्ट ज्यादा किए जाते हैं और कोरोना वायरस के मरीज भी ज्यादा सामने आते हैं.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने दी जानकारी.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

नूंह जिले में अब तक करीब 12,635 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 10,085 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. जिले में फिलहाल 2,550 लोग सर्विलेंस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 11,623 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़ें:नए अध्यादेश के बाद भी जारी रहेगा फसलों का समर्थन मूल्य- कृषि मंत्री

इनमें से 10,926 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं 495 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से 418 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना के 67 एक्टिव केस हैं और 180 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details