नूंह: जिले में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए. जिसमें शनिवार शाम को 3 और रविवार सुबह 2 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार को कोरोना वायरस के 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में अब तक कोरोना वायरस के चलते 10 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
बताया जा रहा है कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं. जिसके चलते यहां कोरोना वायरस टेस्ट ज्यादा किए जाते हैं और कोरोना वायरस के मरीज भी ज्यादा सामने आते हैं.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.