हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: शनिवार को पत्रकार समेत 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केस हुए 30

नूंह जिले में शनिवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस चार मामलों को मिला कर जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 30 पहुंच गई है.

nuh corona virus update
nuh corona virus update

By

Published : Jun 27, 2020, 4:40 PM IST

नूंह: शनिवार को नूंह में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले के बैंसी, मोहम्मदपुर अहिर, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां में नए मामले मिले हैं. राहत की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग ने 4 मरीजों को शुक्रवार को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया. अभी तक नूंह जिले में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. जिले में 30 एक्टिव केस हैं

शनिवार को जितने लोग पॉजिटिव मिले ,उतने ही डिस्चार्ज भी किए गए. जिले में पहली बार फिरोजपुर झिरका शहर का एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव मिला. चारों नए केस की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.

नूंह में कोरोना वायरस की स्थिति

इस समय नल्हड़ में 5 मरीज के अलावा, मांडीखेड़ा अस्पताल में 2 मरीज, 13 लोगों को घर एकांतवास, 4 मरीज जिला कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 8688 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 7514 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.

अब सर्विलेंस पर 1174 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7683 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे, जिनमें से 7320 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 177 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 147 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम ने कहा कि जिले में अब 30 एक्टिव केस है. अभी 167 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम से होते हुए फरीदाबाद पहुंचा टिड्डी दल, कभी भी पहुंच सकता है दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details