हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में थमता नजर आ रहा है कोरोना संकट, गुरुवार को भी नहीं आए नए मामले

गुरुवार का दिन भी नूंहवासियों के लिए अच्छा रहा है. जिले में आज भी कोरोना के नए केस सामने नहीं आए हैं. राहत की बात ये है कि पिछले तीन दिनों से एक भी नया केस नहीं आया है. फिलहाल नूंह में कोरोना के तीन ही मामले एक्टिव है.

nuh corona virus update
nuh corona virus update

By

Published : May 14, 2020, 4:24 PM IST

नूंह: गुरुवार को नूंह जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. राहत की बात ये है कि पिछले 3 दिन से जिले में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. जिले में पिछला कोरोना मामला सोमवार को आया था. पिछला कोरोना मरीज बलई गांव से निकला था.

27 वर्षीय मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था, लेकिन 30 अप्रैल से वो अपने घर पर था. 9 मई को सैम्पल लिया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज प्रबंधक की चिंता बढ़ गई थी. शुक्रवार से जिस ओपीडी को नल्हड़ में शुरू किया गया था. उसे भी सोमवार को बंद कर दिया गया था. ओपीडी बंद होने से मरीजों की मुसीबतें बढ़ गई थी.

बलई गांव के पॉजिटिव केस के कांटेक्ट में आए परिवार के 13 लोगों को एकांत में रखा गया है, उनके सैंपल लेकर जांच लिए भेज दिए गए हैं. जिले में करीब 180 सैंपल रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अब नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर टेस्ट के अलावा सीबी नेट मशीन से टेस्ट की शुरुआत हो गई है.

ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए 14 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीज हुए 378

उन्होंने कहा कि जो सैंपल पहले जांच के लिए पीजीआई रोहतक या गुरुग्राम के निजी लैब में भेजे जाते थे. अब वहां की बजाय नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में ही इन सैंपल को भेजा जाएगा. इससे रिपोर्ट आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 3 रह गई है.

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 4672 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 2095 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3754 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे है, जिनमें से 3514 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है और 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details