नूंह: कोरोना काल के दौरान नूंह जिले से राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि नूंह जिले में पिछले पांच दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है. वहीं शुक्रवार को 4 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जिन चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है उनमें से लोग नूंह से हैं वहीं एक महाराष्ट्र का तब्लीगी जमाती बताया जा रहा है.
वहीं करीब 154 सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट का अभी आना बाकी है. बताया जा रहा है कि पीजीआई रोहतक में भी सैंपल की संख्या ज्यादा होने की वजह से रिपोर्ट के आने में देरी हो रही है. बता दें कि नूंह जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद जिले में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2 रह गई है.