हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने, 2 मरीज हुए ठीक

नूंह में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दो मरीजों की रिकवरी हुई है. राहत की बात ये हैं कि नूंह में कोरोना के सिर्फ 27 ही एक्टिव केस बचे हैं.

nuh corona virus case update
nuh corona virus case update

By

Published : Oct 29, 2020, 4:46 PM IST

नूंह: कोरोना को लेकर पूरे हरियाणा में सबसे बेहतर स्थिति इस समय नूंह की है. जिले में केस तो आ रहे हैं लेकिन मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 नए केस सामने आ चुके हैं और 2 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

खास बात ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1,011 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे मेंं 08 नए केस मिले हैं. उन्होंने कहा कि सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं.

नूंह में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने, देखें वीडियो

बता दें कि नूंह जिले में करीब 32,161 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 29,613 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 3,548 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 89,756 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़ें- अब सिरसा में ट्रिपल-टी फॉर्मूले से स्वास्थ्य विभाग करेगा कोरोना को कंट्रोल!

इनमें से 87,139 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1,269 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 1,216 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 27 एक्टिव केस है. अभी 954 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details