हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कोरोना से 20 वर्षीय युवती की मौत, 13 नए मामले आए सामने - nuh corona patient death

नूंह में कोरोना के 13 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि 14 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं नूंह में एक युवती की भी मौत हो गई है.

nuh corona virus case update
nuh corona virus case update

By

Published : Sep 20, 2020, 4:54 PM IST

नूंह: जिले में कोरोना से एक युवती की मौत हो गई. नूंह में कोरोना से ये है अब 20वीं मौत है. इसके अलावा नूंह में कोरोना के 13 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि 14 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने की है.

नूंह में कोरोना से युवती की मौत

उन्होंने बताया कि नूंह में जो 20वीं मौत हुई है वो महूं गांव की रहने वाली एक 20 वर्ष की युवती थी. कोरोना पॉजिटिव लड़की को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार युवती का अंतिम संस्कार किया. इसके अलावा जिले में पिछले 24 घंटे में शनिवार-रविवार को 13 नए केस सामने आए हैं.

14 मरीज हुए ठीक

इसके अलावा 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, खास बात तो ये है कि नूंह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग की गति भी बढ़ा दी है. जिले में पहली बार एक दिन में 1,400 से अधिक सैंपल लिए गए है. ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10-11 सरकारी अस्पतालों में रेपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.

डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. बता दें कि, नूंह जिले में करीब 28,029 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 27,693 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: कांग्रेस विधायक ने आढ़तियों के प्रदर्शन को दिया समर्थन

अब सर्विलांस पर 336 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 48,653 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं, जिनमें से 46,901 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है और 1,034 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. अच्छी बात ये है कि 901 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब 113 एक्टिव केस है. अभी 458 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details