नूंह: कोरोना को लेकर नूंह के लोगों के लिए शनिवार का दिन अच्छा रहा. शनिवार को नूंह में कोरोना कोई नया केस सामने नहीं आया है. शुक्रवार को नूंह में कोरोना के 3 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी. क्योंकि में नूंह कोरोना महामारी का कहर रुक गया था.
बता दें कि नए केस नूंह के तावडू, रेहना गांव सामने आए थे. सभी 3 नए मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लघु सचिवालय में कर्मचारियों के सैंपल लिए थे. इन सैंपल में 6 संदिग्ध थे, जिनमें से चार की रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं. अन्य दो लोगों के सैंपल को दोबारा भेजा जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नूंह में करीब 6761 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया हैं, जिनमें से 4025 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2736 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5800 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक में गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.