नूंह:जिले के उजीना गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज से संतुष्ट नजर आए.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि उजीना पीएचसी और उसके अंतर्गत आने वाले गांव मलेरिया के लिए हाई रिस्क जोन में आते हैं. सितंबर के महीने में मलेरिया, डेंगू के साथ-साथ कोरोना महामारी फैलने का ज्यादा खतरा है. इसके अलावा क्षेत्र में टीकाकरण अभियान ठीक प्रकार से चल रहा है या नहीं इसकी जांच के लिए अचानक से दौरा किया गया.