हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: CMO ने किया उजीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण नूंह

नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में वो अचानक उजीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

nuh cmo surprise inspection of ujina community health center
नूंह में CMO ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

By

Published : Sep 10, 2020, 7:43 PM IST

नूंह:जिले के उजीना गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज से संतुष्ट नजर आए.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि उजीना पीएचसी और उसके अंतर्गत आने वाले गांव मलेरिया के लिए हाई रिस्क जोन में आते हैं. सितंबर के महीने में मलेरिया, डेंगू के साथ-साथ कोरोना महामारी फैलने का ज्यादा खतरा है. इसके अलावा क्षेत्र में टीकाकरण अभियान ठीक प्रकार से चल रहा है या नहीं इसकी जांच के लिए अचानक से दौरा किया गया.

नूंह में CMO ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़िए:कोरोना नेगेटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल को मिली मेदांता अस्पताल से छुट्टी

उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और स्टाफ को खून की स्लाइड तैयार करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि मलेरिया बुखार के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने ये भी कहा कि इन दिनों कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों का इलाज करना है, इस बारे में भी स्टाफ को जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details