नूंह:त्योहारी सीजन में कोरोना को लेकर लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है. नूंह के डिप्टी सिविल सर्जन और नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन में मास्क लगाना बेहद जरूरी है, क्योंकि त्योहार के समय पर भीड़ ज्यादा होती है. मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है, जो आने वाले वक्त में और बढ़ सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि साबुन से हाथों को बार-बार धोना अति आवश्यक है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग यानि 2 गज की दूरी आपस में जरूरी है, तभी जाकर कोरोना को हराया जा सकता है. डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि प्रदूषण 20-25% इन दिनों ज्यादा बढ़ा है. धूप के साथ-साथ हवा पूरी तरह से गायब हो रही है. जब तक बरसात नहीं होगी या तेज हवा नहीं चलेगी, तब तक वायु प्रदूषित रहेगी.