हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह CIA के हाथ लगी सफलता, दो जगहों से 910 पेटी अवैध शराब बरामद - अवैध शराब बरामद नूंह

नूंह सीआईए ने दो जगहों से 910 पेटी अवैध शराब बरादम की है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

illicit liquor nuh
नूंह CIA के हाथ लगी सफलता

By

Published : Mar 4, 2020, 8:05 PM IST

नूंह:सीआईए पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. नूंह सीआईए ने मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से कुल 910 पेटी अवैध शराब की बरामद की.

CIA ने बरामद की 910 पेटी अवैध शराब

दरअसल, एएसआई राजेश को मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि तावडू से केएमपी होते हुए एक कार में तस्कर अवैध शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही सीआईए की टीम दोपहर करीब 2 बजे कावडू केएमपी के पास पहुंची. वहीं पुलिस को आता देख तस्कर शराब और कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है.

नूंह CIA के हाथ लगी सफलता

तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में दो तस्कर जयपाल बडोली गांव और किरण पाल खेड़ली दौसा गांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दूसरा मामला खेड़ली दौसा गांव का है. जहां मंगलवार की रात करीब 10 बजे सीआईए पुलिस को सूचना मिली कि एक टैंकर गाड़ी अवैध शराब से भरी हुई रास्ते से गुजर रही है. सूचना मिलते ही टीम गांव पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कैंटर गाड़ी से 885 पेटी अवैध शराब बरामद की है.

ये भी पढ़िए:पंचकूला में इंस्पेक्टर पर नुकीले हथियार से हमला कर छीना पर्स, मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने इस मामले में राजू खेड़ली दौसा गांव और कपिल लाडवा गांव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं एसपी नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. पुलिस जल्द ही फरार तस्करों को काबू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details