हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Child Marriage: नूंह में नाबालिग लड़की की रुकवाई गई शादी, बैरंग लौटी बारात, जानें पूरा मामला

Nuh Child Marriage: महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन नूंह में बाल विवाह को रुकवाया. मंगलवार को मधु जैन को सूचना मिली थी कि नूंह में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है.

Nuh Child Marriage
नूंह में बाल विवाह

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 17, 2023, 5:35 PM IST

मधु जैन ने नूंह में रुकवाया बाल विवाह.

नूंह:हरियाणा के जिला नूंह में बाल-विवाह प्रथा पर अंकुश नहीं लग पाया है. जिसके चलते यहां से ज्यादातर बाल विवाह के मामले सामने आते हैं. मंगलवार को पुनहाना ब्लॉक के गांव ठेक में बच्ची का बाल विवाह करवाया जा रहा था. इस मामले की जानकारी महिला संरक्षण व बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन को दी गई. सूचना मिलते ही मधु जैन ने ठेक गांव का दौरा किया, जहां पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई.

ये भी पढ़ें:नूंह प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, राजस्थान में होना था सामूहिक विवाह समारोह

जांच के दौरान लड़की के कागजात देखने पर पता लगा है कि बच्ची की उम्र महज 16 साल है. इसके बाद मधु जैन की टीम ने गांव के स्कूल में भी विजिट किया और स्कूल का रिकॉर्ड चेक किया गया. उसमें भी बच्ची की उम्र नाबालिग ही पाई गई. इसके बाद मधु जैन ने लड़की के पिता का हलफनामा लिखवाया कि बच्ची की शादी तभी करेगा, जब बच्ची बालिग हो जाएगी.

इसके अलावा, नूंह जिले में बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बीते कुछ माह में महिला संरक्षण व बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने कई बाल विवाह रुकवाए हैं. जिसमें उन्होंने पुलिस की मदद भी ली है. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि बच्चों की शादी बालिग होने पर ही करें. नाबालिग लड़की की शादी करने पर लड़कियों को आगे चलकर शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानियां झेलनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बाल विवाह: 50% मामलों में परिजन लोक लाज के डर से नाबालिग बेटी की कर देते हैं शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details