नूंह:हरियाणा के नूंह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके चले जाने से परेशान बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली. हत्या करने वाले आरोपी को सदर थाना नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में इस्तेमाल किए गए रस्सी इत्यादि को पुलिस बरामद करेगी.
बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की: नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि सलंबा गांव नूंह के खेतों में 12 साल के शमशाद का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. शमशाद एक जनवरी को गायब हुआ था. गत दो जनवरी को पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. साथ ही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में भी जुट गई थी. मामले की गहनता से जांच की गई. हर एंगल से जांच करने के बाद पुलिस जांच की सुई मृतक शमशाद के बड़े भाई शाहरुख पर ही आकर अटक गई.
इसलिए की थी भाई की हत्या: इसके बाद पुलिस ने शाहरुख (21) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने सारा राज उगल दिया. डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया की आरोपी शाहरुख की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई है. दोनों में आपसी विवाद चल रहा था. जिसके चलते शाहरुख की पत्नी मायके चली गई. पत्नी को घर वापस लाने के लिए आरोपी ने अपने भाई की हत्या की साजिश रची.