नूंह: पंजाब में बीजेपी के विधायक अरुण नारंग की पिटाई से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. बीजेपी विधायक की पिटाई के विरोध में मंगलवार को हरियाणा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से जामा मस्जिद नूंह तक प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अबोहर पुलिस कमिश्नर का पुतला जलाकर विरोध जताया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. इस तरह पुलिस की मौजूदगी में विधायक के साथ मारपीट की जाती है और पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रहती है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.
ये भी पढ़िए:फतेहाबाद: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन